उत्तराखंड के गांवों में जल संरक्षण की अलख जगा रहीं भावना शर्मा
लोक गीती नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जल जीवन मिशन और कैच द रैन
को बना रही जन-जन का हिस्सा
इनके सराहनीय कार्य के लिए जलशक्ति सम्मान से सम्मानित कर चुके
हैं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
जल हर जीवन का अमूल्य हिस्सा है, यानि जल के बिना जीवन की कल्पना ही
नहीं की जा सकती है। जिस तरह देश और दुनिया की आबादी बढ़ रही है, उसी प्रकार जल की
आवश्यकता भी बढ़ती जा रही है,
लेकिन आवश्यकता के अनुरूप जल का दोहन
में बढ़ा है, जिससे जल का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में, न केवल भारत सरकार
के जलशक्ति मंत्रालय की पहल से प्रेरणा लेकर पुराने स्रोतों को बचाने की जरूरत है, वहीं जल संरक्षण की
मुहिम को भी जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है, क्योंकि इन्हीं प्रयासों से हम आने
वाली पीढ़ी को जल संरक्षण की एक बेहतर परंपरा दे पाएंगे।
गेवाड़ संकल्प समिति चौखुटिया, अल्मोड़ा, उत्तराखंड की अध्यक्षा
भावना शर्मा ऐसी ही प्रेरणादायक मुहिम में जुटी हुई हैं। वह केंद्रीय जलशक्ति
मंत्रालय के जल जीवन मिशन, कैच द रैन जैसे अभियानों का महत्व जन-जन तक पहुंचा रही हैं और उन्हें
जल संरक्षण के प्रति प्रोत्साहित कर रही हैं। आज उत्तराखंड के सैकड़ों गांवों
में उनके प्रयासों का असर देखने को मिल रहा है। जो महिलाएं दूर स्थित जल स्रोतों
से जल लाने को बाध्य थीं, आज जल मिशन मिशन क्रांति की वजह से उन्हें घर पर ही पीने का जल
मिल रहा है।
भावना शर्मा जल
जीवन मिशन तथा कैच द रेन पर महिला समूहों को जागरूक कर गांवों के पुराने जल
स्रोतों पर पिछले 7 सालों से कार्य कर रही हैं। उनका महिला समूहों को जागरूक करने का
तरीका भी नायाब है। वह अपने लोक गीती नुक्कड़ नाटकों द्वारा जनमानस से जल संग्रहण
के साथ-साथ जल संरक्षण के प्रति प्रेरित कर रही हैं। इसके साथ ही स्वयं भी महिला
समूहों के साथ नोलों, तालाबों की सफाई कर बारिश के जल को संग्रहित करने जैसे प्रेरणादायक
काम में जुटी हुई हैं। जल जीवन मिशन को जन-जन तक पहुंचाने जैसे सराहनीय कार्य के
तहत भावना शर्मा अपनी संस्था गेवाड संकल्प समिति के माध्यम से उत्तराखंड के 200 से अधिक गांवों
में VAP बनाकर महिलाओं और अन्य लोगों को जल जीवन मिशन से जोड़ने का अद्भुत
कार्य कर चुकी हैं। भावना शर्मा 150 से अधिक F.T.K. किट प्रशिक्षण कर
महिलाओं को जल जीवन मिशन से जोड़ते हुए लगातार स्वच्छता और स्वास्थ्य का प्रशिक्षण
देते हुए लगातार जल जीवन मिशन में सरकार का सहयोग कर अंशदान राशि के लिए भी लोगों
को प्रोत्साहित कर रही हैं।
भावना शर्मा द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें
उत्तराखंड सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक सम्मानित कर चुकी है। चौखुटिया नगर
पंचायत की स्वच्छता सर्वेक्षण की ब्रांड एंबेसडर भावना शर्मा को 15 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी द्वारा जल जीवन मिशन को जन-जन तक पहुंचाने जैसे विशेष कार्य के लिए
लाल किले में विशेष सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया था। वहीं, भारत सरकार के जल
शक्ति मंत्रालय द्वारा इन्हें जल जीवन मिशन के लिए सराहनीय कार्य करने के लिए
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल शक्ति सम्मान से सम्मानित
किया है। वहीं, इससे पहले इन्हें वर्ष 2021 में राज्य तीलू रौतेली पुरस्कार
महिला तथा बाल विकास जैसे सम्मानों के साथ-साथ 2022 में चिल्ड्रन चैम्पियन अवार्ड से उत्तराखंड
के मुख्यमंत्री द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है, जबकि 2023 में भावाना शर्मा
को नाबार्ड द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।
भावना शर्मा कहती हैं कि जल जीवन मिशन की वजह से आज हमारे पहाड़ों
की महिलाओं को दूर स्थित जल स्रोतों से जल लाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा
कि आज हर घर जल योजना की वजह से ग्रामीण महिलाओं के कार्य बोझ में कमी आयी है और
महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक हुई हैं। उन्होंने कहा कि हर महीने M.P.R. से उनकी वास्तविक
स्थिति का पता चल रहा है और लगातार महिलाएं तथा गांव के लोग पुराने जल स्रोतों के
संरक्षण के प्रति भी प्रेरित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के गांवों
के लोग देश की प्रगति में सरकार के कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं तथा पम्पिंग
स्कीम के लिए अंशदान राशि एकत्रित करने में भी सरकार का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने
बताया कि मेरे अपने गांव पीपलधार चौखुटिया और आसपास के गांवों में जल जीवन मिशन का
काफी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है।
भावना शर्मा कहती हैं कि जिस तरह जल की मांग बढ़ रही है, उसके लिए जल
संरक्षण बहुत ही जरूरी है, क्योंकि जनसंख्या बढ़ने के साथ ही जल का दोहन भी तेजी से बढ़ रहा
है। उन्होंने कहा कि जलशक्ति मंत्रालय ने जल जीवन मिशन के तहत घर-घर तक नल से जल
पहुंचाने और जल संरक्षण की जो मुहिम चलाई है, उसे सफल बनाने के लिए लोगों में
जागरूकता अति आवश्यक है, इसीलिए वह सरकार के इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर
रही हैं, जिससे लोग सरकार की जल संरक्षण से संबंधित योजनाओं को अपनी
दिनचर्या में शामिल करते हुए जल के हर बूंद के महत्व को समझ सकें।
Post a Comment