सावंत की कोशिशों से फिर सजेगा अगरवाडेकर परिवार का आशियाना

 मुख्यमंत्री ने कहा, अगरवाडेकर परिवार का घर बनवाएगी सरकार

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश, कहा किसी को नहीं बख्शा जाएगा

घटना में संलिप्त पाए गए अधिकारी तो किए जाएंगे निलंबित

नई दिल्ली/पणजी, 26 जून : उत्तरी गोवा के असगाओ गांव में रहने वाले अगरवाडेकर परिवार पर शनिवार को मुसिबतों का पहाड़ टूट पड़ा। संपत्ति विवाद में उनके घर का कुछ हिस्सा ढहा दिया गया। संकट की इस घड़ी में जब अगरवाडेकर परिवार बिल्कुल अकेला पड़ गया, तब उन्हें गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का साथ मिला। सावंत मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उनके सभी संकटों को दूर करने का आश्वासन दिया। मानवता और सहृदयता की मिशाल पेश करते हुए उन्होंने पीड़ित परिवार के घर के पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी अपने सिर ले ली। साथ ही घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए।


 गौरतलब है कि उत्तरी गोवा के असगाओ गांव में स्थित अगरवाडेकर परिवार के घर को शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे ध्वस्त कर दिया गया था। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के जब घटना की जानकारी मिली तो वह मंगलवार देर रात परिवार से मिलने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने पूरे घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके घर का पुनर्निर्माण कराएगी। इसका सारा खर्च दोषियों से वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। 

मुख्यमंत्री सावंत के साथ स्थानीय विधायक डेलिलाह लोबो और कलंगुट से विधायक माइकल लोबो भी मौजूद थे। परिवार से मुलाकात करने के बाद सावंत ने कहा कि राज्य सरकार मकान का पुनर्निर्माण कराएगी और इसका सारा खर्च आरोपियों से वसूला जाएगा। 

इस दौरान सावंत ने आश्वासन दिया कि राज्य के मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय जांच समिति घटना की जांच करेगी और अपराधियों को बचाने के दोषी पाए जाने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो हम अधिकारी को निलंबित करेंगे भले ही वह उच्च पद पर क्यों न हो।

No comments