ड्रग्स मुक्त युवा कार्यक्रम का आयोजन
नई दिल्ली : स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आज बदरपुर के सौरभ विहार मे “ड्रग्स मुक्त युवा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे सैकड़ों युवकों के साथ स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
मुख्य वक्ता के रूप मे प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय के जैतपुर केंद्र से बी के उषा दीदी एवं बिन्दु दीदी ने अपने विचार रखते हुए युवाओं को नशा को त्यागने के रास्ते बताए । उन्होंने आगे कहा की अध्यात्म से जुड़कर आप न केवल अपने परिवार बल्कि समाज और देश के अच्छे और सच्चे नागरिक बन सकते हैं ।
इस अवसर पर स्थानीय थन अध्यक्ष श्री सुनील यादव जी ने दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों के विषय मे जानकारी दी एवं क्षेत्र को ड्रग्स फ्री एरिया बनाने का संकल्प लिया । उन्होंने समाज के जागरूक लोगों को इस कार्य मे योगदान देने के लिए आमंत्रित किया ।
मानस वक्ता श्री महीपति सिंह ने इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हुए उपस्थित जन समूह को उनके विचारों को आत्मसात करने का अनुरोध किया । उन्होंने रामायण के चौपाइयों के माध्यम से युवाओं को उनके कर्तव्यों और जिम्मेवारियों से अवगत कराया ।
संस्था के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह ने इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए कहा की संस्था ने वर्ष 2025 को “ड्रग्स मुक्त समाज” के रूप मे अलग अलग कार्यक्रमों को आयोजित करने की योजना बनाया है । दिल्ली की उपराज्यपाल से प्रेरित होकर यह संस्था पुलिस के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र को ड्रग्स मुक्त बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है ।
इस कार्यक्रम का समापन करते हुए संस्था के महासचिव प्रीतम कुमार सिंह ने उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद किया एवं उन्हे वक्ताओं के द्वारा दिए गए विचारों एवं सुझावों को अपने जीवन मे आत्मसात करने का निवेदन किया ।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश सिंह, गंगा सागर, गंगेश झा, निखिल चौधरी, के एन झा, राज कुमार सिंह इत्यादि ने सक्रिय रूप से भाग लिया ।
Post a Comment