''30 जुलाई का इतिहास’’


  देश और दुनिया के इतिहास में '30 जुलाई’ का अपना ही विशेष महत्व है। इस दिन घटी घटनाएं 'इतिहास के पन्नों’ में आज भी दर्ज हैं। तो आइए, क्यों न हम इस दिन के इतिहास को जानें और समझें, जिससे हम अपने सामान्य ज्ञान को तो बढ़ा ही सकते हैं।
Students can make history, too: The first newspaper printed in Hawaii was a student newspaper, Ka Lama Hawaii (The Hawaiian Luminary), produced Feb. 14, 1834 at Lahainaluna on Maui. It was written in Hawaiian, as were many of the early Island newspapers.In 1836, two years after Hawaiian language newspapers took hold, the first English language paper was born, the Sandwich Island Gazette and Journal of Commerce. This version of the Gazette was sporadically published and lasted three years.

30 जुलाई के दिन घटित ऐतिहासिक घटनाएं
1825 में माल्दन द्बीप की हुई खोज।
1836 में अमेरिका के हवाई में पहला अंग्रेजी भाषा का अखबार हुआ प्रकाशित।
19०9 में राइट बंधुओं ने सेना के लिए बनाया पहला विमान।
193० में एनबीसी रेडियो पर देथ वैली डेज का हुआ था पहला प्रसारण।
1932 में अमेरिका के लास एंजिल्स में दसवें आधुनिक ओलंपिक ख्ोल की हुई थी शुरूआत।
1942 जर्मन की सेना ने बेलारूस के मिंस्क में 25००० यहूदियों की कर दी थी हत्या।
1957 में एक्सपोट रिस्क इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया प्रा. लि. की स्थापना हुई थी।
1966 में आठवें फीका विश्वकप में पश्चिमी जर्मनी को हराकर इंग्लैंड ने पहली बार विश्व फुटबॉल विश्वकप जीता।
198० में वनूआटो देश को मिली स्वतंत्रता।
1982 में सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।
2००० में तीन बार लगातार फ्रांस का भ्रमण करने वाले लांस अर्मस्ट्रांग पहले अमेरिकी बने।
2०12 में आंध्र प्रदेश में एक रेलगाड़ी में आग लग जाने से 32 लोगों की मौत हुई और 27 घायल हुए।

3० जुलाई को इन प्रसिद्ध लोगों का हुआ जन्म
1863 में संयुक्त राज्य अमेरिका के जाने-माने उद्योगपति हेनरी फोर्ड को हुआ जन्म।
1886 को भारतीय महिला चिकित्सक डॉक्टर मुथुलक्ष्मी रेड्डी को हुआ था जन्म।
1927 में भारतीय राजनीतिज्ञ शीश राम ओला का जन्म हुआ।

3० जुलाई को इन प्रसिद्ध लोगों को हुआ निधन
2०16 में भारत जाने-माने फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या का निधन हुआ।


No comments