'बुराड़ी कांड’: 'टॉमी’ ने भी कहा दुनिया को 'अलविदा’


 - अचानक आए हार्ट अटैक से हुई मौत
- 'भाटिया परिवार’ के 11 लोगों ने की थी 'आत्महत्या’
- परिवार के आत्महत्या के बाद अकेला बच गया था टॉमी

   पूरे देश को झकझोर देने वाले 'बुराड़ी कांड’ से जुड़ी एक और खबर परेशान करने वाली है। असल में, भाटिया परिवार के 'पालतू कुत्ते’ 'टॉमी’ ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। परिवार के 11 सदस्यों द्बारा आत्महत्या किए जाने के बाद टॉमी अकेला बच गया था, जिसकी वजह से नोएडा बेस्ड संस्था 'हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स’ के संरक्षण में वह रह रहा था। नोएडा आने के बाद वह कई दिनों तक मालिकों की याद में रात-रात भर रोया करता था, लेकिन धीरे-धीरे हालातों को समझते हुए वह नए दोस्तों से घुलने-मिलने लगा था, पर नियति को कुछ और ही मंजूर था। रविवार देर शाम को उसने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उसकी मौत की वजह हार्ट अटैक रही। 
  टॉमी का फाइल फोटो।
 हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स के संरक्षक संजय महापात्र ने बताया कि टॉमी को वह 22 दिन पहले नोएडा लाए थे। शुरू में वह खुंखार प्रवृत्ति का लग रहा था। कई दिनों तक उसने खाना भी नहीं खाया और रात-रात भर रोया करता था, लेकिन धीरे-धीरे वह परिस्थितियों को समझने लगा था। ट्रेनिग दिए जाने के बाद वह नए दोस्तों और लोगों के बीच घुलने-मिलने लगा था। पर अचानक उसकी मौत हो गई। श्री महापात्र ने बताया कि जब उसका 'पोस्टमार्टम’ कराया गया तो हार्ट अटैक होना उसकी मौत की वजह बनी, जबकि डॉक्टरों ने यह भी बताया कि वह बिल्कुल स्वस्थ था। उसने खाना भी पूरा खाया था। पर नियति को कुछ और ही मंजूर था। 
 बता दें कि जब भाटिया परिवार के 11 सदस्य फंदे पर लटके मिले तो तब टॉमी घर की छत पर बंधा हुआ था। वह घर में अकेला बच गया था, जिसकी वजह से उसे एनजीओ के संरक्षण में दिया गया। कई दिनों तक वह डिप्रेशन में रहा। उसने खाना-पीना भी छोड़ दिया था। वह कई दिनों तक मालिकों की याद में रात-रात भर रोता रहता था, जिसकी वजह से उसे उपचार के लिए संस्था ने डिस्पेंसरी में रखा। वक्त के साथ-साथ उसके स्वाथ्य में भी सुधार हो गया था और उसके व्यवहार में भी परिवर्तन आ गया था। वह नए दोस्तों से घुलने- मिलने लगा था, खुला घूमने भी लगा था, खाना भी खाने लगा था, लेकिन नियति शायद यही चाहती थी कि वह फिर उसे अपने मालिकों की शरण में चला जाए, जिससे अचानक आए हार्ट अटैक की वजह से रविवार देर शाम उसने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 





No comments