व्हाट्सऐप यूज करते समय बरतें ये सावधानी
ओटीपी स्कैम के जरिए व्हाट्सऐप हैक कर रहे हैकर्स
आज के दौर में व्हाट्सऐप लोगों का पंसदीदा ऐप बन गया है। भले ही, इसकी विशवसीनयता को लेकर सवाल ही क्यों न उठ रहे हों। जब कोई सुबह नींद से उठता है तो सबसे पहले व्हाट्सऐप को ही चैक करता है। अगर, रात में सोने जा रहा है तो भी व्हाट्सऐप मैसेज चैक जरूर करता है। इससे अंदाजा लगता है कि लोग व्हाट्सऐप के कितने आधीन हो गए हैं। इतना ही नहीं, जब भी मोबाइल में कुछ मैसेज आने की वाइस यानि आवाज आती है तो भी व्हाट्सऐप मैसेज चैक करने से कोई भी स्वयं को नहीं रोक पाता है।
पर क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सऐप के जरिए भी हैकर्स आप तक पहुंच सकते हैं। वो न केवल आपके व्हाट्सऐप को अपने मन मुताबिक चला सकते हैं बल्कि आपके अकाउंट को भी खाली कर सकते हैं। जी हां, इसे भी हैकर्स ने ऐसा ही प्लेटफॉर्म बना दिया है। अगर, हम सावधान नहीं रहे तो इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म अच्छा है, पर इसे इस्तेमाल करने के लिए सावधानियां भी उतनी ही जरूरी हैं। आज हम आपको बताएंगे कि व्हाट्सऐप चलाने के दौरान क्या सावधानियां जरूरी हैं और कैसे हैकर्स आपके व्हाट्सऐप और अकाउंट तक पहुंच सकते हैं।
दरअसल, हैकर्स ने नया खेला शुरू किया है। यह खेला है ओटीपी स्कैम का। यह स्कैम तेजी से बढ रहा है, जिसे जानकारी नहीं, वह हैकर्स के इस स्कीम का शिकार हो जाता है। पर आप इस स्कैम के शिकार न हों, इसीलिए आप इसकी कहानी भी समझ लीजिए और बचाव के तरीके भी। हैकर्स बड़े शातिराना अंदाज में आपसे ओटीपी जानकर आपके व्हाट्सऐप का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। आज पूरी दुनिया में करोड़ों लोग व्हटसअप का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में, बहुत सारे लोग आसानी से हैकर्स के इस जाल में फंस जाते हैं, क्योंकि हैकर्स भी जानते हैं कि कम्युनिकेशन के लिए व्हाट्सऐप से अच्छा और फेमस प्लेटफॉर्म शायद ही कोई और है। यही वजह है कि भारत समेत पूरी दुनिया में लोग व्हाट्सऐप पर चैट, फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट फाइल भेजते हैं। इसीलिए व्हाट्सऐप पर हमारा जरूरी डाटा रहना भी आम बात होती है। ऐसे में, आपके कीमती डेटा पर हैकर्स की नजर रहती है। व्हाट्सऐप के जरिए ऐसे कई तरह के फ्रॉड सामने आ रहे हैं। व्हाट्सऐप से आपका डाटा चोरी होने के अलावा शातिर हैकर्स आपके अकाउंट को भी हैक कर सकते हैं, इसलिए व्हाट्सऐप यूजर्स को जिन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, आइए अब इन्हें भी जान लेते हैं।
जब भी आप व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं तो हैकर्स सबसे पहले आपको किसी जानने वाले के नाम से ही मैसेज भेजते हैं। मैसेज में ऐसा कुछ होगा, जिससे आपको लगेगा कि मैसेज भेजने वाला मुसीबत में है। हैकर्स आपके दोस्त या रिश्तेदार के नंबर से भी मैसेज भेज सकते हैं। जब आप मैसेज भेजने वाले दोस्त या रिश्तेदार से बात करने लगेंगे तो वो आपके फोन पर एक ओटीपी भेजेगा और कहेगा कि गलती से ओटीपी तुम्हारे व्हाट्सऐप पर चला गया है वो उसे बता दें, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि ओटीपी के जरिए हैकर आपके अकाउंट को हैक करना चाहता है।
यहां पर आपने थोड़ी सी भी गलती कर दी यानि आपने उसे ओटीपी बता दिया तो आपके नंबर से हैकर के फोन में व्हाट्सएप चालू हो जाएगा। आप यह बात भी ध्यान रख लीजिए कि व्हाट्सएप को किसी नए डिवाइस में इंस्टॉल करने के लिए केवल ओटीपी की ही जरूरत होती है। हैकर आपसे वही ओटीपी मांग रहा होता है। आपकी इतनी सी गलती से आपका व्हाट्सऐप अकाउंट हैकर के कब्जे में आ जाता है। इसके बाद हैकर आपके नंबर से आपके दोस्त और परिजनों को पैसे भेजने के लिए मैसेज करेगा। इसके अलावा हैकर आपको ब्लैकमेल कर परेशान भी कर सकता है। इसीलिए इस बात को गांठ बांध लीजिए कि आप किसी के साथ भी ओटीपी शेयर ना करें, तभी आप इस तरह के स्कैम से बच सकते हैं।
किसी भी तरह से स्कैम से बचने के लिए आप अपने व्हाट्सएप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑप्शन को भी ऑन कर सकते हैं, इसके बाद हैकर्स को या किसी दूसरी डिवाइस में व्हाट्सऐप चलाने से पहले ओटीपी के अलावा एक कोड की जरूरत होती है, जिसे लेना हैकर्स के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में, आपके लिए भी हैकर्स के कब्जे में आने से बचाव में आसानी हो जाएगी।
Post a Comment