गोवा के मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, जनता से की 400 पार सीट जिताने की अपील

गोवा/नई दिल्ली, 31 मार्च : लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के मद्देनजर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में महाराष्ट्र और कर्नाटक के लिए स्टार प्रचारक की सूची में जगह बनाने वाले गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत (Goa Chief Minister Dr. Pramod Sawant) ने रविवार को भी कई जन सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने जनता से 400 से अधिक लोकसभा सीटें जिताकर नरेंद्र मोदी को मजबूती के साथ एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।



अमोना में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. सावंत ने मोदी के नेतृत्व में 10 वर्ष में हुए विकास कार्यों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि युवा से लेकर किसान और महिला से लेकर गरीब का कल्याण, यह सभी मुद्दे हमारी पार्टी की प्राथमिकता में रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल में सबका साथ - सबका विकास के संकल्प को पूरा करते हुए हमने समाज के सभी वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है।

उन्होंने उत्तर गोवा से भाजपा प्रत्याशी श्रीपाद येस्सो नाईक के साथ श्री अमृतेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और किसानों की एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान डॉ. सावंत ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और उससे हो रहे लाभ की चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज नौ करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। खाद और बीज की कालाबाजारी पर पूरी तरह से रोक लगी है। किसानों को उनके उपज का सही बाजार मूल्य मिल रहा है। फसल बीमा योजान से भी किसानों को बड़ा लाभ हो रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड और ड्रोन दीदी जैसी योजनाएं किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आई हैं।

डॉ. सावंत ने जनता से भारत को विकसित बनाने और देश में विकास के पहिए को और तेजी से घुमाने के लिए कमल निशान पर वोट देने की अपील की।

No comments