''India Skills'' में चुने बच्चों को विशेष प्रशिक्षण के लिए केंद्र सरकार भेजेगी फ्रांस
कौशल विकास को लेकर सैंकडों बच्चों के बीच आयोजित हुई प्रतियोगिता
नई दिल्ली : कौशल विकास
और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के तत्वाधान में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम
(एनएसडीसी) द्वारा देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता "इंडिया स्किल्स 2023-2024" की शुरुआत 15 मई को दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि कन्वेन्शन सेन्टर में हो गई है।
देश की यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता अनेक कौशलों को उत्सव के रूप में मनाने के साथ
ही युवाओं को सुनहरे अवसरों से भरा हुआ भविष्य देने के लिए सशक्त करेगी।
इंडिया स्किल्स
प्रतियोगिता को विभिन्न उद्योगों के साथ तालमेल को बढ़ावा देने, वैश्विक मानकों के साथ
प्रशिक्षण मानकों को एक साथ लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें अंतिम
पुरस्कार के रूप में विजेता प्रतियोगी को 2024 में लियोन,
फ्रांस में वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व
करने का मौका मिलेगा। विजेता प्रतियोगी 65 से अधिक देशों के 1,500 प्रतियोगियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस वर्ष शुरुआती ट्रेंड्स से
यह अनुमान लगाया गया है कि काभारत वर्ल्ड स्किल्स में ऑटोमोबाइल, हॉस्पिटैलिटी मेक्ट्रोनिक्स और वाटर टेक्नोलॉजी में पदक जीतने में सफल
रहेगा।
प्रतियोगिता देश के 30 से अधिक राज्यों और केंद्र
शासित प्रदेशों के 900 से अधिक छात्र और 400 से अधिक इंडस्ट्री एक्सपर्ट को एक साथ एक बड़ा राष्ट्रीय प्लेटफार्म दे
रही है। प्रतिभागी ड्रोन-फिल्म मेकिंग, टैक्सटाइल वीविंग,
लेदर शू मेकिंग और प्रोस्थेटिक्स-मेकअप जैसे नौ प्रकार के एग्जीबिशन
स्किल्स में भी भाग ले रहे हैं। प्रतिभागियों को आईटीआई, एनएसटीआई,
पॉलिटेक्निक, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग,
इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग और इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी में
प्रशिक्षित होने का अवसर मिला है जो भारतीय युवा अंतरराष्ट्रीय मानक प्रशिक्षण के
अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए कुशल बन रहे हैं। शुभारंभ पर कौशल विकास और
उद्यमशीलता मंत्रालय के सचिव अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि यह आयोजन हमारे देश में
कौशल विकास और उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयासों और
अटूट प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में हमारे सामने है। वास्तव में यह एक अनूठा
प्लेटफार्म है जो हमारी उत्तरोत्तर प्रतिस्पर्धी और तेजी से विकसित हो रही दुनिया
में कौशल के उच्च मानक का लाभ सभी तक पहुंचाती है।
Post a Comment