13 दिसम्बर से आरम्भ होगी तीन दिवसीय ताराग्राम यात्रा

यात्रा के 11वें संस्करण का विषय है : स्थानीय और हरित में निवेश

नई दिल्ली, 11 दिसंबर : डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स (DA) समूह की प्रमुख पहल ताराग्राम यात्रा का 11वां संस्करण आगामी 13 दिसंबर से शुरू होगा। तीन दिन तक चलने वाला यह कार्यक्रम 15 दिसंबर को संपन्न होगा। जलवायु परिवर्तन सहित पर्यावरण के ज्वलंत मुद्दों से जुड़े इस विशेष कार्यक्रम का इस वर्ष का विषय है "स्थानीय और हरित में निवेश।" 

इस कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि इसका उद्देश्य विविध हितधारकों को समुदायों के साथ बातचीत करने और उनकी समस्याओं और समाधानों को समझने का अवसर प्रदान करना है। साथ ही, इस यात्रा के दौरान प्रतिभागी जमीनी दृष्टिकोण से वैश्विक चुनौतियों का समाधान तलाशने को लेकर चर्चा करेंगे।

इस वर्ष यात्रा का फोकस तीन प्रमुख मुद्दों, *जलवायु लचीलापन और पारिस्थितिकी तंत्र पुनर्स्थापन, संसाधन दक्षता और वृत्ताकार अर्थव्यवस्था तथा ग्रामीण और समावेशी उद्यमिता* पर होगा। इस आयोजन के तहत समुदाय आधारित जलागम प्रबंधन, प्राकृतिक खेती मॉडल और निर्माण तथा कचरे के पुनः चक्रण को प्रमुखता दी जाएगी। आयोजकों की मानें तो महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित यह पहल विशेष रूप से हाशिये पर मौजूद समुदायों को आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय लाभ प्रदान करती हैं।

यात्रा के दौरान नारी मंचन, नदी किनारे चौपाल तथा नीति-स्तर की चर्चा का कार्यक्रम *सार संगम* आदि का विशेष आयोजन किया जाएगा। सार संगम में  UNEP, सरकारी अधिकारी, और कॉर्पोरेट नेता शामिल होंगे।

ताराग्राम यात्रा 2024 कॉर्पोरेट नेताओं की सक्रिय भागीदारी के साथ एक मील का पत्थर साबित होगी, जो जलवायु परिवर्तन से निपटने और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करेगी।

डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स के CEO, श्री श्रष्टांत पतारा ने कहा, “ताराग्राम यात्रा 2024 आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभाव वाले प्रभावी और विस्तार योग्य कार्यक्रमों को उजागर करती है। इस यात्रा का अनुभव यात्रियों को जमीनी स्तर पर परिवर्तनकारी कार्यों के वास्तविक उदाहरण प्रस्तुत करता है। यह नीति और प्रथाओं के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करता है।”

https://yatrajagat.blogspot.com/2024/07/Pithoragarh-Gate-of-Kumaon.html



No comments