बीजेपी का विकास मॉडल दिल्ली का भविष्य है : सावंत

 गोवा के मुख्‍यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने दिल्‍ली चुनाव में बीजेपी उम्‍मीदवारों के समर्थन में किया रोड शो

रोड शो में जुटी भीड़ में दिखी बीजेपी के 'विकसित दिल्ली' के दृष्टिकोण के प्रति बढ़ते जनसमर्थन की झलक

नई दिल्ली, 3 फरवरी, 2025 : गोवा के मुख्‍यमंत्री डॉ. प्रमोद सांवत ने सोमवार को दिल्‍ली विधानसभा चुनाव-2025 के अंतर्गत सुल्तानपुर माजरा (एससी) में रिठाला निर्वाचन क्षेत्र में दो रोड शो कर क्रमशः बीजेपी उम्मीदवार श्री करम सिंह कर्मा और श्री कुलवंत राणा के समर्थन में प्रचार किया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटी, जो इस बात को दर्शा रही थी कि बीजेपी के 'विकसित दिल्ली' के दृष्टिकोण को लोगों को भारी समर्थन मिल रहा है।


इस अवसर पर डॉ. सावंत ने कहा, बीजेपी का विकास मॉडल दिल्‍ली का भविष्‍य है, इसीलिए यहां की जनता को पारदर्शी शासन, नागरिक-केंद्रित नीतियों और सतत शहरी विकास के लिए बीजेपी के वादे का समर्थन करना चाहिए। उन्‍होंने बीजेपी शासित राज्यों में बुनियादी ढांचे, स्वच्छता और निर्बाध जल आपूर्ति में उपलब्धियों का हवाला देते हुए समग्र विकास के लिए बीजेपी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया और गोवा के तेजी से विकास और दिल्ली के लिए पार्टी के दृष्टिकोण के बीच समानताएं बताईं। उन्‍होंने कहा, एक स्थिर, विकास-केंद्रित सरकार ही राजधानी में समान प्रगति ला सकती है। रोड शो के दौरान जुटी भीड़ में जिस तरह उत्‍साह देखने को मिला, उससे साफ जाहिर हो रहा था कि दिल्‍ली की जनता इस बार बदलाव का मूड बना चुकी है।

उल्‍लेखनीय है कि डॉ. प्रमोद सावंत पिछले तीन दिनों से बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। गत शनिवार को उन्होंने बीजेपी के मोती नगर उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार किया, जिसके तहत उन्‍होंने सरस्वती संस्कृति भवन, राजेंद्र नगर में कोंकणी भाषी और सारस्वत समुदाय से जुड़े लोगों से बातचीत की और करोलबाग में मराठा मित्र मंडल द्वारा आयोजित श्री सत्यनारायण पूजा में भी हिस्‍सा लिया। 

No comments