लहराया नोएडा का 'परचम’


    By Bishan Papola June 9, 2018

   'सीबीएसई बोर्ड’ हो या फिर कोई और परीक्षा 'नोएडा’ के छात्र अपना 'परचम’ लहराने में पीछे नहीं रहते हैं। इस बार सीबीएसई बोर्ड में नोएडा के कई छात्रों ने ऑल इंडिया टॉपर्स में अपनी जगह बनाई। स्टेप-वाय-स्टेप की छात्रा 'मेघना श्रीवास्तव’ ने जहां सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया, वहीं कैंब्रीज स्कूल की छात्रा 'सुप्रिया कौशिक’ ने भी इसी परीक्षा में 'ऑल इंडिया टॉपर्स’ की सूची में टॉप-थ्री में जगह बनाई। सीबीएसई बोर्ड की 1०वीं की परीक्षा में भी नोएडा के छात्र परचम लहराने में पीछे नहीं रहे। एमिटी के दो छात्र 'अंचित जैन’ और 'अंशिका गुप्ता’ 'संयुक्त रूप’ से 'टॉप-टू’ में जगह बनाने में सफल रहे। वहीं, 'उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा’ (यूपीएसईई-2०18) में नोएडा के छात्र 'आदित्य सिह’ ने बीटेक पाठ्यक्रम में प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर नोएडा का नाम रोशन किया है। 
 सफलता का नहीं होता कोई सीक्रेट: मेघना
 स्टेप-वाय-स्टेप की छात्रा मेघना श्रीवास्तव ने सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया। मेघना की प्रतिभा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए बिल्कुल भी ट्यूशन या कोचिग नहीं ली। जिस दौर में ट्यूशन व कोचिग का क्रेज बढ़ रहा है, अगर, उस दौर में बिना ट्यूशन या कोचिग के कोई परीक्षा टॉप कर ली जाए तो निश्चित ही कमाल की बात कही जा सकती है। मेघना ने 5०० में से 499 अंक हासिल किए। महज, अंग्रेजी विषय ऐसा रहा, जिसमें उसका नंबर कट गया, अन्य विषयों अर्थशास्त्र, भूगोल, साइकोलॉजी और इतिहास में 1०० फीसदी अंक आए हैं।
मेघना ने कहा कि सफलता का कोई सीक्रेट नहीं होता है। मेहनत करते रहिए, निश्चित ही मुकाम भी मिल जाएगा। उन्होंने टाइम मैनेजमेंट को भी बहुत महत्वपूर्ण बताया। भविष्य में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखने वाली मेघना किसी विदेशी विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहती हैं। युनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया उनका सबसे पंसदीदा डेस्टीनेशन होगा। उनका विषय साइकोलॉजी होगा। मेघना ने रोचक बात बताते हुए कहा कि जिस वक्त रिजल्ट आया, मैं स्क्रीन की तरफ नहीं देख रही थी। मेरे पापा ही मेरा रिजल्ट देख रहे थे। तब पापा ने बताया कि मैंने टॉप किया है। उसके बाद दोस्तों और स्कूल टीचर्स के फोन आए। मेघना ने बताया कि मुझे अच्छे रिजल्ट की अवश्य उम्मीद थी, लेकिन मैं टॉप करुंगी, ऐसा कभी नहीं सोचा था।
 मुझे स्ट्रीम चुनने में मिली आजादी: सुप्रिया
 कैंब्रीज स्कूल की छात्रा सुप्रिया कौशिश ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में ऑल इंडिया में तीसरा स्थान हासिल किया। सुप्रिया के मामले में एक रोचक बात यह है कि जिस अंग्रेजी विषय में मेघना श्रीवास्तव का एक नंबर कट गया था और 1०० में से 99 नंबर आए थे, वहीं, सुप्रिया ने अंग्रेजी विषय में 1०० में से 1०० नंबर हासिल किए। सुप्रिया को 5०० में से 497 नंबर मिले। ह्यूमेनिटीज की छात्रा कौशिक को अंग्रेजी में 1००, इतिहास में 1००, पॉलिटिकल साइंस में 99 और भूगोल में 98 नंबर हासिल किए।
सफलता के बाद सुप्रिया ने कहा कि मैं काफी खुश हूं और मेरी वजह से मेरे माता-पिता काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। मुझे 95-97% अंक आने की उम्मीद थी, लेकिन उम्मीद से अधिक अंक आना और ऑल इंडिया में टॉप-थ्री में जगह बना पाना मेरे लिए बहुत ही रोमांचक क्षण रहा। सुप्रिया ने कहा कि 1०वीं कक्षा में जब मैंने 1० सीजीपीए हासिल किए थे, तब भी मेरे माता-पिता ने मुझे पूरी आजादी दी कि मैं अपनी मर्जी की स्ट्रीम चून सकूं। सुप्रिया कौशिक की मां लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल में टीचर हैं, वहीं, उनके पिता दिवाकर कौशिक एनटीपीसी दादरी में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। सुप्रिया का मानना है कि उन्होंने 4-6 से छह घंटे पढ़ाई की और टाइम मैनेजमेंट पर विशेष फोकस किया, जिसकी वजह से उन्हें सफलता मिली।
 अंचित, अंशिका ने बनाई टॉप-टू में जगह
सीबीएसई 12वीं के अलावा 1०वीं में नोएडा के छात्र अपना परचम लहराने में कामयाब रहे। 
ऑल इंडिया रैंकिग में नोएडा के पांच होनहारों ने टॉप तीन की सूची में जगह बनाई। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के दो छात्रों अंचित जैन और अंशिका गुप्ता ने 99.6 फीसदी अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान हासिल किया।

वहीं, बाल भारती पब्लिक स्कूल की छात्रा अनुष्का पांडे, विश्वभारती पब्लिक स्कूल की छात्रा स्निग्धा बासु और समरविले स्कूल के छात्र एल गोकुल नाथ ने 99.4 फीसदी अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंचित जैन ने 5०० में 498 अंक प्राप्त किए हैं। उन्हें अंग्रेजी, जर्मन, गणित और विज्ञान विषय में 1०० में से 1०० अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं, सामाजिक विज्ञान में 1०० में 98 अंक मिले हैं। अंशिका गुप्ता ने भी 5०० में 498 अंक प्राप्त किए हैं। अंशिका ने अंग्रेजी, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में प्रत्येक में 1०० में से 1०० अंक हासिल किए हैं। हिदी और गणित में 1०० में 99 अंक हासिल हुए हैं। अनुष्का पांडे ने गणित, विज्ञान और अंग्रेजी में प्रत्येक में 1०० में 99 अंक प्राप्त किए हैं। सामाजिक विज्ञान और संस्कृत में 1०० में 1०० अंक मिले हैं।
 आईएएस अफसर बनाना चाहती हैं 'निधि’
 जब मन में दृढ़ निश्चय और मेहनत करने की मंशा हो तो कोई भी बाधा आपकी राह में रोड़े नहीं अटका सकती है। ऐसा ही, कुछ कई छात्रों के साथ इस बोर्ड परीक्षा में हुआ। उन्हीं में से एक है निधि उपाध्याय। परिवार की खराब आर्थिक हालत भी उसके दृढ़ विश्वास को नहीं डगमगा पाई। ऑटो रिक्शा चालक की बेटी निधि उपाध्याय ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 96.2 फीसदी अंक हासिल किए। निधि उपाध्याय के पिता नोएडा में ऑटो रिक्शा चलाते हैं।
निधि के सामने पढ़ाई की समस्या हो सकती थी, लेकिन निधि ने इसे अपनी पढ़ाई के आड़े नहीं आने दिया। निधि ह्यूमैनिटीज की छात्रा हैं और नोएडा के महामाया बालिका इंटर कॉलेज, सेक्टर-44 में पढ़ती हैं। निधि उपाध्याय के पिता राम प्रकाश और उनका परिवार वैशाली गाजियाबाद में रहता है। निधि बताती हैं कि मैं कॉलेज हॉस्टल में रहती हूं और मेरे पिता ने हमेशा मुझसे कहा कि अपनी पढ़ाई पर फोकस करो और पैसों के बारे में बिल्कुल भी मत सोचो। निधि कहती है कि मेहनत के बगैर सफलता नहीं मिल सकती है, इसीलिए जमकर मेहनत करो। निधि भविष्य में आईएएस अफसर बनाना चाहती हैं।
 बीटेक में आदित्य ने किया 'यूपी टॉप’ 
 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी नोएडा के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन करने का दौर जारी है। बोर्ड परीक्षा के बाद नोएडा के छात्र आदित्य सिह ने बीटेक पाठ्यक्रम में यूपी टॉप कर नोएडा का नाम रोशन किया है। आदित्य के अलावा अन्य तीन छात्रों ने भी टॉप-2० में जगह बनाने में सफलता हासिल की, इनमें अमोख वर्मा ने सातवीं रैंक हासिल की है।
आदित्य सिह ने 6०० में 572 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, अमोख वर्मा को 6०० में 536 अंक हासिल किए। एम संतोष ने 15वीं, मिहिर जैन ने 18वीं और अंशुल गुप्ता ने 23वीं रैंक हासिल की है। आदित्य अब बीटेक सीएस (कम्प्यूटर साइंस) करना चाहते हैं। इसके बाद वह ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में रिसर्च करना चाहते हैं। आदित्य को गिटार, कंप्यूटर गेम्स और बैडमिटन खेलना बेहद पंसद है। उन्होंने बताया कि वह चार से छह घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करते हैं। आदित्य ने जेईई मैंस में देशभर में 4०2 रैंक हासिल की थी।








No comments