'सैमसंग की यूनिट’ में एक साल में बनाए जाएंगे 12 करोड़ मोबाइल


-'पीएम मोदी’ और 'दक्षिण कोरिया’ के 'राष्ट्रपति’ 'मून’ ने किया यूनिट का उद्घाटन

 नोएडा सेक्टर-81 स्थित दुनिया की सबसे बढ़ी मोबाइल यूनिट का उद्घाटन करने पीएम मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन मेट्रो से पहुंचे। सैमसंग की इस फैक्ट्री में 7 लाख मोबाइल फ ोन रोज बनाने की क्षमता होगी और सालाना 12 करोड़ मोबाइल फोन का निर्माण अनुमानित है। इसका 3० प्रतिशत मध्य पूर्व अफ ्रीका मेंनिर्यात किया जाएगा। सैमसंग की इस यूनिट का उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत में कहा, अपने मित्र राष्ट्रपति मून के साथ नोएडा में बनी सैमसंग की इस फैक्ट्री में आना मेरे लिए बहुत सुखद अनुभव है।
पीएम मोदी ने कहा कि उत्पादन का वैश्विक हब बनाने की दिशा में आज का दिन बहुत विशेष है। 5 हजार करोड़ रुपए का ये निवेश न सिर्फ सैमसंग के भारत में व्यापारिक रिश्तों को मजबूत बनाएगाए बल्कि भारत और कोरिया के संबंधों साथ आर्थिक प्रगति के लिए अहम सिद्ध होगा। पीएम ने कहा कि युवा वर्ग सैमसंग के लिए फायदेमंद हो सकता है। उन्होंने कहा कि बीते चार वर्षों में फोन बनाने वाले फैक्ट्रियों की संख्या 2 से बढ़कर 12० हो गई है, जिसमें से 5० से अधिक नोएडा में है। इससे 4 लाख से अधिक नौजवानों को सीधा रोजगार मिला है और इसमें सैमसंग की अग्रणी भूमिका है। सैमसंग से पूरे देश में 7० हजार लोगों को सीधा रोजगार मिला है। इसमें से अकेले 5 हजार लोगों को रोजगार नोएडा में मिला है। इस नए प्लांट में 1००० हजार लोगों को रोजगार मिलने वाला है। इस प्लांट में हर महीने करीब एक करोड़ फोन बनेंगे। यहां जो उत्पादन होगा उसका तीस फीसदी एक्सपोर्ट होगा। यह ग्लोबल स्तर एक वैश्विक पहल है।
 पीएम मोदी ने कहा आज डिजिटल टेक्नोलॉजी सामान्य नागरिक के जीवन को सरल बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। भारत में लगभग 4० करोड़ स्मार्टफोन उपयोग में हैए 32 करोड़ लोग ब्रॉडबैंड इस्तेमाल कर रहे है। भारत में बने मोबाइल को दुनिया में निर्यात करने के लिए सैमसंग ने मेक फॉर द वर्ल्ड को लॉन्च किया। इस यूनिट के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद रहे। इस यूनिट के जरिए सैमसंग मोबाइल उत्पादन को दोगुना करने पर विचार कर रहा है। अभी सैमसंग देश में लगभग 7 करोड़ स्मार्टफोन बनाता है, जो 2०2० तक 12 करोड़ हो सकता है। सैमसंग भारत में 2००7 से मोबाइल बना रहा है। सैमसंग इंडिया के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर एचसी हॉन्ग ने बताया कि नोएडा की हमारी फैक्ट्री दुनिया की सबसे बढ़ी मोबाइल फैक्ट्री है। यह भारत सरकार के मेक इन इंडिया की सफ लता का उदाहरण है। हम इसे दुनिया भर में निर्यात किए जाने वाले मोबाइल का हब बनाएंगे। 


No comments