'18 जुलाई का इतिहास’: 18th july, what happened in india and world in history.
देश और दुनिया के इतिहास में '18 जुलाई’ का अपना ही विशेष महत्व है। इस दिन घटी घटनाएं 'इतिहास के पन्नों’ में आज भी दर्ज हैं। तो आइए, क्यों न हम इस दिन के इतिहास को जानें और समझें, जिससे हम अपने सामान्य ज्ञान को तो बढ़ा ही सकते हैं।
18 जुलाई की 'ऐतिहासिक घटनाओं’ पर एक नजर:
साल घटनाएं
129० इंग्लैंड के किंग एडवर्ड प्रथम ने 16०० यहूदियों को दिया था निष्कासन का आदेश।
1334 फ्लोरेंस के बिशप ने रखी थी नए कैंपेनिल की पहली नींव।
18०6 माल्टा में 18,००० किलो बारूद में हुआ बिस्फोट, जिसमें 2०० लोगों की हुई मौत।
1825 इस साल अडोल्फ हिटलर ने प्रकाशित की अपनी आत्मकथा।
18 जुलाई को पैदा हुआ महान व्यक्ति:
1918 दक्षिण अफ्रीका के पहले राष्ट्रपति तथा नोबेल पुरस्कार विजेता नेल्सन मंडेला का इसी दिन हुआ था जन्म।
1935 धार्मिक हिंदू गुरु तथा 69वें शंकराचार्य जयेन्दर सरस्वती का जन्म 18 जुलाई को ही हुआ।
1942 एडॉल्फ ओजी स्विस कन्फेडरेशन के 84वें राष्ट्रपति का भी इसी दिन हुआ था जन्म।
18 जुलाई को इस शख्सियत की हुई मृत्यु:
2०12 भारत के पहले सुपर स्टार अभिनेता राजेश खन्ना की मृत्यु 18 जुलाई को ही हुर्इ थी।
Post a Comment