कल से शुरू होगा एफआई इंडिया एंड एचआई इंडिया एक्सपो


    पहली बार ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा आयोजित
   एक सितंबर तक चलने वाले एक्सपो में 200 प्रदर्शक लेंगे हिस्सा
  भोजन, स्वास्थ्य अवयवों, प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग उद्योग के मद्देनजर गुरुवार यानि कल 30 अगस्त 2018 से ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में शुरू होने जा रहे तीन दिवसीय एफआई इंडिया एंड एचआई इंडिया एक्सपो में दुनिया भर के 200 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा लेंगे, जिसमें चीन, थाईलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया, कनाडा, सिंगापुर, फ्रांस, अमेरिका और तुर्की जैसे देश भी हिस्सा लेंगे। 



ग्रेटर नोएडा में पहली बार इस एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है। एक सितंबर तक चलने वाले इस एक्सपो का आयोजन यूबीएम इंडिया द्वारा किया जा रहा है। यूबीएम के एमडी योगेश मुद्रास ने बताया कि भारतीय खाद्य अवयवों का उद्योग तेजी से विकसित हो रहा है। उन्होंने बताया कि एक्सपो का आयोजन नए लांच किए गए प्रो. पैक इंडिया के साथ किया जा रहा है। यह प्रो पैक इंडिया भारत के तेजी से विकसित होते प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग उद्योग को अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। मुद्रास ने बताया कि वर्तमान में भारत का खाद्य प्रसंस्करण उद्योग निर्यात, उत्पादन एवं उपभोग की दृष्टि में पांचवें स्थान पर है। 



No comments