17 साल का सफल उद्यमी ("Motivational Success")

 " New Startup": 17 Saal Ke Safal Udhami 
"Health Care Startup" Ki Kahaani In Hindi
घर-घर जाकर बुजुर्गों के स्वास्थ का कराते हैं समाधान
      आम धारणा है कि स्टार्टअप "Startup" शुरू करना और उसे सफलतापूर्वक चलाना बच्चों का खेल नहीं है, लेकिन देश के कुछ किशोरों ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है। इसी श्रृखंला में 17 साल के प्रथम उप्पल ने कम उम्र में ही केवल स्टार्टअप शुरू किया, बल्कि सफल उद्यमी भी बनकर दिखाया है। उप्पल ने हेल्थ केयर सेक्टर "Health Care Sector" मेंडोरस्टेप नर्सिंग"Door Step Nursing"नाम से एक नया स्टार्ट-अप खड़ा किया है, जिनका मकसद घर-घर जाकर बुजुर्गों को स्वास्थ्य समाधान प्रदान कराना है। 
  प्रथम उप्पल "Pratham Uppal" ने इस स्टार्टअप "Startup" की शुरूआत 2017 में की। जब उप्पल अपने किसी रिश्तेदार के घर गए हुए थे और उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग आदमी बीमार है और आज की व्यस्त भरी जिदंगी की वजह से  उनकी देखभाल करने के लिए कोई भी नहीं था। उसी दौरान उप्पल के मन में डोरस्टेप नर्सिंग  का ख्याल आया, जहां नर्सेज को कॉल करके घर बुलाया जाए और बुजुर्गों का ध्यान रख पाए, वो भी कम से कम कीमत पर। एक साल बाद ही प्रथम ने स्टेमा केयर, आईसीयू इंफ्रास्ट्रक्चर, आईसीयू उपकरण, घाव देखभाल, प्रवेश संबंधी भोजन, फिजियोथैरेपी, कैंसर देखभाल और उपद्रव देखभाल शामिल करने के लिए सीमा का विस्तार किया।     
11th Class Student Pratham Uppal

कंपनी के 17 वर्षीय संस्थापक प्रथम उप्पल ने बताया कि मार्केट रिसर्च से पता चला है कि बहुत सारे अस्पताल घर पर नर्सिंग सुविधाएं देते हैं, पर देखा गया है कि इनका सर्विस चार्ज बहुत ज्यादा होता है, जिससे बहुत लोग यह सुविधा नहीं ले पाते हैं। इसी तरह देखा गया है कि मां और शिशु देखभाल, उपद्रव देखभाल और कैंसर देखभाल जैसी सेवाएं वहां नहीं थीं।
प्रथम ने बताया कि नवजात शिशु को हर समय विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है, क्योंकि बच्चे अपने आस पास के माहौल से अनजान रहते हैं। उन्होंने बताया कि हम अपने क्लाइंट को विश्वस्तरीय बेबी केयर सेवाएं प्रदान करने में जुटे हुए हैं। बच्चों की विशेष देखभाल करने के लिए हमारे पास प्रशिक्षित नैनी हैं।  नैनी को बच्चे के जन्म से पहले भी बुलाया जा सकता है और जितना आवश्यक हो, उतने समय तक जारी रख सकते हैं। चाहे कोई नए माता-पिता हों या पेरेंटिग में पुराना हाथ हो, सभी को इससे लाभ मिल सकता है। 
    सभी के पास है वक्त का अभाव
 भारत जैसे विकासशील देशों में लोग व्यस्त जिंदगी के कारण अपने माता-पिता की देखभाल के लिए पर्याप्त समय नहीं निकाल पाते हैं। डोरस्टेप नर्सिंग वृद्घावस्था के लोगों को कम लागत पर अतिरिक्त देखभाल और आराम प्रदान कराता है। इसके अलावा डोरस्टेप घर पर ही फुल बॉडी चेकअप भी प्रदान करेगा। यह स्टार्टअप का मकसद वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल करना और अच्छी सुविधाएं देना है। यह सीनियर पेशेवरों से देखभाल सेवाएं प्रदान कराता है, जो घर पर दैनिक जीवन की गतिविधियों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों की सहायता करता है। इसी तरह नर्सिंग सेवाएं हैं, जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए चिकित्सा और नर्सिंग सुविधा प्रदान करती है, इसमें ब्लड प्रेशर चेकअप, घाव ड्रेसिंग, इंजेक्शन और इन्सुलिन मापना आदि शामिल है।
ग्यारहवीं का छात्र है प्रथम
 17 साल के प्रथम उप्पल युवा उद्यमी के साथ-साथ छात्र भी हैं। वह दिल्ली पब्लिक स्कूल(DPS) विकास पुरी से अपनी पढ़ाई भी कर रहे हैं, वह फिलहाल ग्यारहवीं के छात्र हैं, उसकी एक छोटी बहन है। प्रथम का परिवार मूल रूप से पंजाब से संबंध रखता है और विकास पुरी पश्चिम दिल्ली में रहते हैं। प्रथम के माता-पिता भी उद्यमी हैं। प्रथम ने डोर स्टेप नर्सिंग का दफ्तर नोएडा सेक्टर-16 बनाया है। 



No comments