शिक्षक दिवस से जुड़े रोचक तथ्य
Dr. Sarvepalli Radhakrishnan (5 September 1888-17 April 1975)
दुनिया भर में शिक्षक दिवस "teachers day" मनाया जाता है, लेकिन भारत में 5 सितंबर को यह दिवस मनाया जाता है। यह दिन देश के पहले 'उपराष्ट्रपति’ First Vice President Of India (1952-1962) और दूसरे 'राष्ट्रपति’ Second President Of India (1962-1967) 'डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन’ "Dr. Sarvepalli Radhakrishnan" के सम्मान में मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान दर्शनिक, शिक्षक और विद्बान थ्ो। 'अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ हर साल 5 अक्टूबर को मनाया जाता है। कुछ देशों में शिक्षक दिवस के दिन अवकाश रहता है तो कहीं-कहीं यह कामकाजी दिन ही रहता है। असल में, 'यूनेस्को’ ने 5 अक्टूबर को 'अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ घोषित किया था, जिसके बाद 1994 से ही इसे मनाया जा रहा है। इस दिवस को मनाने का मकसद शिक्षकों के प्रति सहयोग को बढ़ाना देने और भविष्य की पीढ़ियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शिक्षकों के महत्व के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से इसकी शुरूआत की गई थी।
![]() |
Dr. Sarvepalli Radhakrishnan (in middle) with "Indira Gandhi" and Pandit Jawaharlal Nehru |
भारत में इसीलिए मनाए जाने लगा 'शिक्षक दिवस’
सन 1962 की बात है। 'डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन’ भारत के राष्ट्रपति बने। कुछ छात्रों ने पांच सितंबर को उनका जन्म दिवस मनाने का निवेदन किया। तब उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को मेरा जन्म दिवस मनाने के बजाय क्यों न इस दिन को अध्यापन के प्रति मेरे समर्पण के लिए शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए। उनके इस कथन के बाद पूरे भारतवर्ष में 5 सितंबर यानि 'डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन’ का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
'डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन’ से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
छात्रों के थ्ो दुलारे
-'डॉ. राधाकृष्णन’ छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय थ्ो। जब वह 'मैसूर विश्वविद्यालय’ University Of Mysore (1918-1921) को छोड़कर 'कलकत्ता विश्वविद्यालय’ University Of Calcutta (1921-1932) में पढ़ाने के लिए जाने लगे तो उनके छात्रों ने उनके लिए फूलों से सजी बग्धी का प्रबंध किया था, जिसे खींचकर रेलवे स्टेशन लग गए थ्ो।
सभापित के तौर पर भी रहे लोकप्रिय
'डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन’ का व्यक्तित्व ही ऐसा था कि वे हर किसी के लोकप्रिय हो जाते थ्ो। इसीलिए छात्रों के प्रिय होने के साथ-साथ जब उपराष्ट्रपति के तौर पर उन्होंने राज्यसभा के सत्रों की अध्यक्षता की तो वहां भी उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई। जब कभी भी सदस्यों के बीच आक्रोश पाया जाता तो वे उनको संस्कृत या बाइबिल के श्लोक सुनाते थ्ो, जिससे आक्रोशित सदस्य शांत हो जाते थ्ो, क्योंकि सदस्यों के मन में उनके प्रति काफी सम्मान का भाव था। जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति बने तो दुनिया के महान दर्शनशास्त्रियों में से एक बर्टेंड रसेल ने काफी प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन का भारत का राष्ट्रपति बनना दर्शनशास्त्र के लिए सम्मान की बात है और एक दर्शनशास्त्री होने के नाते मुझे काफी खुशी हो रही है। प्लेटा ने दर्शनिकों के राजा बनने की इच्छा जताई थी और यह भारत के लिए सम्मान की बात है कि वहां एक दर्शनिक को एक राष्ट्रपति बनाया गया।
किताब में है रोचक वाक्ये का जिक्र
'डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन’ के पुत्र डॉ. एस. गोपाल ने 1989 में उनकी जीवनी का प्रकाश किया था, जिसमें उन्होंने अपने पिता के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर उन्होंने रोशनी डाली। इस जीवनी में 'एस. गोपाल’ ने राधाकृष्णन के जीवन के एक रोचक वाक्ये का भी जिक्र किया है। जिसके मुताबिक सह-अस्तित्व को लेकर चर्चे के बाद राधाकृष्णन ने माओ के गाल थपथपाए थ्ो। माओ ने उनके भाव को काफी सराहा था, लेकिन माओं के आसपास खड़े लोगों को यह थोड़ा अजीब लगा था। इस पर राधाकृष्णन ने कहा कि चिंता मत करो, मैंने ऐसा स्टालिन और पोप के साथ भी किया है।
अन्य देशों में इस तरह मनाया जाता है 'शिक्षक दिवस’
चीन
भारत की तरह चीन में 1931 में नेशनल सेंट्रल युनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस की शुरूआत की गई थी। चीन सरकार ने 1932 में इसे स्वीकृति दी। बाद में, 1939 में कन्फ्यूशियस के जन्मदिवस, 27 अगस्त को शिक्षक दिवस घोषित किया गया, लेकिन 1951 में इस घोषण को वापस ले लिया गया। उसके बाद 1985 में 1० सितंबर को शिक्षक दिवस घोषित किया गया। अब चीन के अधिकांश लोग चाहते हैं कि कन्फ्यूशियस का जन्मदिवस ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए।
थाईलैंड
'थाईलैंड’ में हर साल 16 जनवरी को 'राष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है। यहां 21 नवंबर, 1956 को एक प्रस्ताव लाकर 'शिक्षक दिवस’ को स्वीकृति दी गई थी, जिसके तहत पहला शिक्षक दिवस 1957 में मनाया गया। इस दिन यहां के स्कूलों में अवकाश रहता है।
ईरान
ईरान हर साल दो मई को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यहां 'शिक्षक दिवस’ 'प्रोफेसर’ 'अयातुल्लाह मोर्तेजा मोतेहारी’ की याद में मनाया जाता है, क्योंकि 2 मई 198० को उनकी हत्या कर दी गई थी। तभी से उनकी याद में 'शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है।
रूस
'रूस’ में भी शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यहां 1965 से 1994 तक अक्टूबर महीने के पहले रविवार के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता रहा। साल 1994 से 'विश्व शिक्षक दिवस’ 5 अक्टूबर को ही मनाया जाने लगा।
अमेरिका
'अमेरिका’ में शिक्षक दिवस मनाए जाने का कुछ तरीका है। यहां मई के पहले स’ाह के मंगलवार को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वहां उस स’ाह भर 'शिक्षक दिवस’ से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
तुर्की
'तुर्की’ में वहां के पहले 'राष्ट्रपति’ 'कमाल अतातुर्क’ ने शिक्षक दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी। वहां हर साल 24 नवंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
मलेशिया
'मलेशिया’ में हर साल 16 मई को 'शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है। वहां इस खास दिन को 'हरि गुरु’ कहा जाता है।
Post a Comment