"सीजेआई" बनने वाले पूर्वोत्तर भारत के पहले शख्स हैं "गोगोई"
जस्टिस "रंजन गोगोई" "Rajan Gogoi" ने देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश("Chief Justice Of India"-CJI)के तौर पर बुधवार यानि 3 अक्टूबर को शपथ ले ली है। पूर्व सीजेआई दीपक मिश्रा का सीजेआई के रूप में कार्यकाल 2 अक्टूबर को खत्म हो गया था, इसीलिए रंजन गोगोई को नए सीजेआई के तौर पर 3 अक्टूबर को शपथ दिलाई गई। रंजन गोगोई पूर्वोत्तर भारत के ऐसे पहले शख्स हैं, जो चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पद तक पहुंचे हैं। उनका कार्यकाल लगभग 1 साल 1 महीने का होगा। इस लिहाज से रंजन गोगोई सीजेआई के पद से 17 नवंबर, 2०19 को सेवानिवृत्त होंगे।
![]() |
CJI Ranjan Gogoi |
सीजेआई रंजन गोगोई असम के रहने वाले हैं। वह सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम जजों में शुमार थ्ो। लिहाजा, नए सीजेआई की दौड़ में वह सबसे आगे थ्ो। 1954 में जन्में जस्टिस गोगोई की उम्र फिलहाल 64 साल हैं। उन्होंने 1978 में गुवाहाटी हाईकोर्ट में एक वकील के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी। आगे चलकर 28 फरवरी 2००1 को उन्हें गुवाहटी हाई कोर्ट में न्यायाधीश बनाया गया। इसके बाद 12 फरवरी 2०11 को उन्हें पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। वह इस पद पर एक साल रहे और अप्रैल 2०12 को उन्हें सर्वोच्च न्यायालय में लाया गया और वह अब देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश बन गए हैं। उनके पिता केशब चंद्र गोगोई असम के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
सीजेआई के पास नहीं है खुद की कार
सीजेआई रंजन गोगोई बेहद सादगी पसंद हैं। इसका पता जजों द्बारा की गई अपनी संपत्ति की घोषणा-पत्र से चलता है। उनके पास न अपनी कोई कार है और न ही कोई जूलरी। उनके पास महज सरकारी कार है और पत्नी के पास वही जूलरी है, जो उनकी शादी के दौरान मिली थी। वहीं, नए सीजेआई के ऊपर कोई देनदारी भी नहीं है, जबकि पूर्व सीजेआई दीपक मिश्रा की भी संपत्ति के मामले में यही स्थिति रही है। उनके पास सोने की दो अंगुठियां हैं, जिन्हें वह पहनते हैं। इसके अतिरिक्त उनके पास एक सोने की चेन है। उनकी पत्नी के पास नए सीजेआई रंजन गोगोई से थोड़ी ही ज्यादा जूलरी है। रंजन गोगोई की तरह ही दीपक मिश्रा के पास भी अपनी कोई व्यक्तिगत कार नहीं है। पूर्व सीजेआई दीपक मिश्रा ने मयूर विहार, दिल्ली में एक फ्लैट लिया था, जिसे खरीदने के लिए उन्होंने साढ़े बाइस लाख का लोन लिया हुआ है, जिसकी किस्तें वह आज भी चुका रहे हैं, हालांकि उनके पास कटक में एक अन्य घर भी है, जो उन्होंने हाईकोर्ट का जज बनने के दौरान बनाया था। सीजेआई रंजन गोगोई और उनकी पत्नी के पास एलआईसी पॉलिसी समेत कुल मिलाकर 3० लाख का बैंक बैलेंस है। इसी जुलाई में उन्होंने शपथ-पत्र में घोषणा की थी कि गुवाहाटी के बेलटोला में हाईकोट का जज बनने से पहले, उन्होंने 1999 में एक प्लॉट खरीदा था, हालांकि जून में उसे 65 लाख में बेच दिया था। उनकी पत्नी के नाम गुवाहाटी के नजदीक जैपोरिगोग गांव में जमीन का एक प्लॉट भी है, जिसे उनकी मां जून 2०15 में उनकी पत्नी के नाम ट्रांसफर किया था।
Post a Comment