डांस, म्यूजिक के जरिए बच्चों ने की पटाखे नहीं जलाने की अपील
नोएडा। प्रोग्राम तो था, स्कूली बच्चों का लेकिन इस मौके पर की गई अपील का तरीका काफी सराहनीय रहा। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने डांस, म्यूजिक के जरिए संदेश दिया कि खुश रखने की कोशिश में जाने-अनजाने किस तरह उनके अभिभावक ही उनके जीवन को खतरे में डाल रहे हैं। बच्चों ने सिलसिलेवार ढंग से बताया कि अगले हफ्ते दिपावली है और हर साल की तरह उस दिन प्रदूषण का स्तर कई गुना ना बढ़ जाए, इसका हम सबों को खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए लेकिन ऐसा हम सब नहीं करते हैं। प्रशासन की सख्त हिदायत के बावजूद अभिभावक सोसायटी में स्टेटस, रुतबे के साथ-साथ अपने-अपने बच्चों को खुश करने के चक्कर में दिपावली वाले दिन खूब पटाखे छोड़ते हैं और नतीजा हम सबों के सामने हैं। दिवाली के हफ्ते-दस दिन पहले से ही बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत आ रही है।
बच्चों ने अपनी-अपनी कला के माध्यम से यह भी बताने की कोशिश की कि देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट तक इसको लेकर चिंतित है और प्रदूषणरहित दिपावली मनाने की अपील कर रही है वहीं हम सब इसे अनसुना कर दे रहे हैं। बच्चों ने अंत में सार के रूप में यह बताने की कोशिश की कि अपील को अनसुना करना आत्महत्या जैसा है क्योंकि आपके लिए, आपकी भलाई के लिए अपील होती है और आप ही उसे नजरंदाज करते हो। बच्चों का यह संदेश काफी प्रभावी रहा और नोएडा के सेक्टर 62 स्थित अयप्पा मंदिर के ऑडिटोरियम में श्रुति स्कूल ऑफ म्यूजिक एंड डांस कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों व दर्शकों ने तत्काल इस मौके पर संकल्प लिया कि वह पटाखे नहीं जलाएंगे और आसपास के लोगों को भी प्रदूषण रहित दिपावली मनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
इस मौके पर स्कूल की चीफ मेंटर सरिता अग्रवाल ने सबसे पहले स्कूल के 12वें वार्षिकोत्सव पर आए अभिभावकों और अतिथियों को समय निकालकर कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया और साथ ही अपील के साथ गुजारिश की कि बच्चों ने जो प्रदूषणरहित दीवाली मनाने का संदेश दिया, उसे ना भूलें और सच कहें तो उस संदेश को आत्मसात कर लेने में ही हम सबों की भलाई है। स्कूल की चीफ मेंटर ने अंत में स्कूल की भरतनाट्यम की टीचर स्वर्णिका, कथक की निधि, ऑर्ट एंड क्रॉफ्ट की किरण व गिटार के टीचर अमित का खासतौर पर नाम लिया और कहा कि इन सबों के सामूहिक प्रयास की वजह से ही आज का कार्यक्रम सफल हो पाया है। इसलिए ये सभी बधाई के पात्र हैं।
Post a Comment