आखिर कौन मारेगा सूबे की सत्ता संघर्ष में बाजी...?


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मी हर तरफ है। हर
छोटी-बड़ी पार्टी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झौंक रखी है। लेकिन यहां मुख्य फाइट में बीजेपी और सपा ही दिखाई दे रहीं हैं। कांग्रेस और बसपा जैसी पार्टियां भी इन दोनों के आसपास नहीं दिखाई दे रहीं हैं। पर जिस तरह के ओपिनियन पोल सामने आ रहे हैं, उसमें बीजेपी देश के सबसे बड़े सूबे में एक बार फिर सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। पर सपा भी बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है, ऐसे में, चुनाव एक तरफा जाने के बजाय दिलचस्प होगा। ओपिनियन पोल के मुताबिक जहां सपा हर हाल में आंकड़ा बढ़ाने की कोशिश करेगी, वहीं बीजेपी बहुमत से नीचे बिलकुल भी नहीं जाना चाहेगी, बशर्ते बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती दिख रही है। लेकिन यह चुनाव है, वोटर का झुकाव कब किस तरफ हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसीलिए आखिरी क्षण तक पार्टियां मतदाताओं को अपनी तरफ खींचने का प्रयास करेंगी। इन सबके बीच बीजेपी के अलावा दूसरी पार्टियां भी सरकार बनाने का दावा कर रहीं हैं। अगर, ओपिनियन पोल की बात करें तो उसमें सीटों में अंतर साफ दिख रहा है। एबीपी और सी वोटर के ओपिनियन पोल में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 223 से 235 सीटें मिलती दिखाई गई हैं, जबकि समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगियों को 145 से 157 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। बसपा को 8 से 16 सीटें मिलने का अनुमान है और कांग्रेस इस चुनाव में 3 से 7 सीटें जीत सकती है। वहीं,  टीवी चैनल टाइम्स नाउ और वीईटीओ के ओपिनियन पोल में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 212 से 231 सीटें मिलने का अनुमान है। समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी 147 से 158 सीटें जीत सकते हैं, जबकि बसपा को 10 से 16 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस के 9 से 15 सीटें जीतने का अनुमान है। वहीं, अन्य के खाते में 2 से 5 सीटें जा सकती हैं। टाइम्स नाउ के सर्वे के मुताबिक  बीजेपी और उसके सहयोगियों को 227 से 254 मिल सकती हैं। सपा और उसके सहयोगियों को 136 से 151 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, बीएसपी को 8 से 14 और कांग्रेस को 6 से 11 सीटें मिल सकतीं हैं। इंडिया टीवी के ओपिनियन पोल में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 230-235 सीटें, सपा और उसके सहयोगियों को 160 से 165 सीटें, बसपा को 2 से 5 और कांग्रेस को 3 से 7 सीटें मिलने की बात कही गई है। केवल हिंदी अखबार देशबंधु के ओपिनियन पोल में सपा सबसे आगे दिख रही है। इसके सर्वे के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगियों को जहां 151 से 159, जबकि सपा और उसके सहयोगियों को 208 से 216 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि बसपा को 11 से 19 सीटें और कांग्रेस को 10 से 18 सीटें मिलने की बात कही गई है। हिंदी अखबार देशबंधु के अलावा जो अन्य सर्वे हुए हैं, उनमें भी सी वोटर, टाइम्स नाउ की तरह ही बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती हुई नजर आ रही है और योगी आदित्यनाथ सरकार बनाते हुए नजर आ रहे हैं। जन की बात के ओपिनियन पोल में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 223 से 239 सीटें मिलने का बात कही गई है। सपा और उसके सहयोगियों को 151 से 165 सीटें मिलने की बात है। इसके मुताबिक बसपा को 8 से 10 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 1 और अन्य को 4 सीटें मिलने की बात कही गई है। जीटीवी डिजाइन बॉक्सड के ओपिनियन पोल में भी बीजेपी और उसके सहयोगियों को को सबसे अधिक 245 से 267 सीटें मिलती दिख रहीं हैं, जबकि सपा और उसके सहयोगियों को 125 से 148 सीटें और बसपा को 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान है। 3 से 7 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रहीं हैं। कुल मिलाकर, देश के सबसे बड़े सूबे में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। इन सभी ओपिनियन पोल का औसत भी निकाला जाए तो भी

बीजेपी और उसके सहयोगियों को 214 से 227, सपा और उसके सहयोगियों को 156 से 168, बसपा को 7 से 10 और कांग्रेस को 5 से 9 सीटें मिल सकती हैं, जिसमें बीजेपी बहुमत से काफी आगे दिख रही है। पर इन सबके बीच इसे परिणाम नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि ओपिनियन पोल लोगों की राय के आधार पर किया जाता है। जनता का अंतिम फैसला क्या होगा, इसके लिए 10 मार्च तक इंतजार करना होगा।

No comments