1 अरविंद 'अजल' के उपन्यास फ्लैट नंबर 42 का लोकार्पण - the opinion times

अरविंद 'अजल' के उपन्यास फ्लैट नंबर 42 का लोकार्पण

 नई दिल्ली। नवोदित साहित्यकार अरविंद 'अजल' के उपन्यास 'फ्लैट नंबर 42 का लोकार्पण शनिवार को संपन्न हुआ। अजल इससे इससे गजल और नज्मों की पुस्तकें भी लिख चुके हैं।


प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष बाला भास्कर, राजधानी कॉलेज के प्रोफेसर डा. वेद मित्र शुक्ल, साहित्यकार, पत्रकार प्रेम प्रकाश, सुशील देव, नीलेश संप्रीत, संदीप भूषण, संजीव मिश्र सहित तमाम गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में संधीस पब्लिकेशन से प्रकाशित इस पुस्तक का लोकार्पण संपन्न हुआ। अजय पांडेय ने मंच संचालन किया और संधीस पब्लिकेशन के हरिकिशन यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

No comments