दिव्यांग जनों के हौसले को सलाम !

 दिव्यांग जनों के अधिकारों को दिलवाने के लिए आगे आएं : दिव्यांग जन आयुक्त

नई दिल्ली। दिव्यांग जनों के हौसले को सलाम। शारीरिक रूप से कमजोर होने के बावजूद जिस तरह ये लोग अपने अपने क्षेत्रों में नित्य नए नए मुकाम हासिल कर रहे हैं उसके लिए इनकी जितनी तारीफ की जाए वह कम होगी। विपरीत परिस्थितियों में खुद को समाज के पथ-प्रदर्शक के रूप में स्थापित करना कोई सीखे तो इनसे।  ऐसे में हम सबों का कर्तव्य है कि घर से बाहर निकलने पर उन्हें बेसिक सुविधाओं के लिए संघर्ष नहीं करना पड़े।



 यूं तो भारत की संसद ने भी विकलांग व्यक्ति के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए विकलांग जन अधिकार अधिनियम 2016 को पारित किया हुआ है लेकिन बिना आमजनों की सहभागिता के शत प्रतिशत सफलता संभव नहीं है। पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला। बता दें कि इस अधिनियम में यह स्पष्ट व्यवस्था है कि सरकारी भवनों, सड़कों व शौचालय को इतना सुगम्य बनाया जाना चाहिए कि कोई भी विकलांग व्यक्ति आसानी से अपना रास्ता स्वयं तय कर सके। लेकिन दुर्भाग्यवश विकलांगो के लिए ये अधिकार सिर्फ कागजी बनकर रह गए थे लेकिन अब प्रशासन सिर्फ कागजों पर ही नहीं जमीनी स्तर पर भी इसे लागू करने के लिए सक्रिय नजर आ रहा है !

 दिल्ली सरकार के विकलांग जन आयुक्त रंजन मुखर्जी ने इस क्रम में अपना तीसरा दौरा शाहदरा नार्थ जोन इलाके में क्षेत्राधिकारियों के साथ किया और दिव्यांगजनों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं व सुगम्य रास्ता देने के लिए जो लोग फुटपाथ घेरकर बैठे थे उनके ऊपर कार्रवाई करते हुए कई आदेश जारी किए ताकि विकलांगों के लिए सुगम रास्ता तैयार हो सके।

इस मौके पर आयुक्त रंजन मुखर्जी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी भी दिव्यांग जनों के प्रति चिंतित है। उन्होंने भी सुगम्य भारत बनाने की बात कही है और उसकी जिम्मेदारी प्रत्येक भारतीय नागरिक की है बतलाया है। मोदी जी का मानना है कि देश का प्रत्येक व्यक्ति दिव्यांग जनों के अधिकारों को दिलवाने के लिए आगे आए। तभी हमारा देश सुगम्य भारत बन पायेगा और दिव्यांग जनों को उनके अधिकार मिल पाएंगे।

इस दौरे में आयुक्त  रंजन मुखर्जी के साथ एमसीडी के उपायुक्त अरुण कुमार, क्षितिज मिश्र, एसडीएम, शाहदरा, उधम सिंह, एसीपी, यातायात, संजीव वर्मा, एस एच ओ, शाहदरा, विनय कुमार, आर पी सेल, एमसीडी, अनिल भारद्वाज, लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर,एमसीडी आदि भी थे।

इनके अलावा स्वयं सेवी संस्थाओं में पूर्वांचल विचार मंच के अध्यक्ष, डा राकेश रमण झा,अखिल भारतीय विकलांग विधवा वृद्धा सेवा समिति के अध्यक्ष सुनहरी लाल यादव और कोशिश संस्था के महासचिव, साजिद चौधरी ने भी इस अभियान को सफल बनाने के लिय सक्रिय भागीदारी की। तीनों ने ही इस तरह के अभियान की शुरुआत के लिए आयुक्त रंजन मुखर्जी की सराहना की और उन्हें धन्यवाद भी दिया।

रंजन मुखर्जी ने अधिकारियों से आग्रह किया कि अपने जिले के कम से कम एक क्षेत्र को वे माॅडल के रूप में विकसित करें जहां सुगम्य भारत का हमारा सपना साकार हो सके।

No comments