गुजरात सरकार की अखिल भारतीय गिरनार आरोही और अवरोही प्रतियोगिता फरवरी में
14-35 आयु वर्ग के भारतीय युवा ले
सकेंगे हिस्सा
गांधीनगर, 02 जनवरी। गुजरात सरकार ने अखिल भारतीय
गिरनार आरोही अवरोही प्रतियोगिता के आयोजन का ऐलान किया है। यह प्रतिष्ठित
प्रतियोगिता 4 फरवरी, 2024 को गिरनार-जूनागढ़ में आयोजित की
जाएगी। इसमें 14 से 35 वर्ष तक के युवक हिस्सा लेंगे। गुजरात सरकार का यह एक
विशिष्ट आयोजन देश के युवाओं के बीच साहस और शारीरिक कौशल की भावना को बढ़ावा देता
है।
गुजरात सरकार का गांधीनगर स्थित युवा सेवा और सांस्कृतिक गतिविधियों के आयुक्त कार्यालय के तहत प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली यह प्रतियोगिता प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए एक अनूठा अवसर उपलब्ध कराती है।
प्रदेश सरकार ने कहा है कि भरे हुए
आवेदन पत्र 20 जनवरी, 2024 को या उससे पहले 1/1, बहुमंजिला इमारत, सरदारबाग, जिला: जूनागढ़, गुजरात में स्थित "जिला युवा और
सांस्कृतिक गतिविधि कार्यालय, जूनागढ़"
में जमा हो जाने चाहिए।
14 से 35 वर्ष की आयु के भारतीय युवाओं
के लिए आयोजित की जा रही यह प्रतियोगिता ताकत और दृढ़ संकल्प का एक रोमांचक
प्रदर्शन साबित होगी। केवल प्रतिष्ठित चयन समिति द्वारा चयनित उम्मीदवारों को ही
इस बहुप्रतीक्षित आयोजन में भाग लेने का विशेषाधिकार प्राप्त होगा।
Post a Comment