कारोबार जगत के भी बेताज बादशाह में हैं ट्रंप
हिलेरी क्लिंटन को हराकर डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बन गये हैं। अगले वर्ष जनवरी में वह अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिकी राष्ट्रपति बनना कई मायनों में महत्व रखता है। एक तो वह अमेरिका के राष्ट्रपतियों में सबसे उम्रदराज हैं और दूसरा वह कम राजनीतिक सफर के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बनने में सफलता हासिल की। उन्होंने संभावनाओं व सर्वे रिपोट्र्स के इतर अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीता। डोनाल्ड ट्रंप का शासनकाल कैसा होगा, यह तो आने वाला वक्त बतायेगा, लेकिन वह अपने जीवन में लजवाब शख्स हैं। बिजनेस की दुनिया में उनका कोई सानी नहीं है।
अरबपति कारोबारी डोनल्ड ट्रंप का जन्म 14 जून 1946 को क्वीन न्यूयार्क में हुआ था। वह सफल कारोबारी के साथ-साथ लेखक व टीवी कलाकार भी हैं। टंàप अपने माता-पिता सीफ्रेड और मरियम की चौथी संतान हैं। वैसे तो उनके पिता का रियल इस्टेट का कारोबार पहले से था, लेकिन अपने पिता के कहने पर ट्रंप ने अपने पिता के साथ चार साल काम करने के बाद मनहत्तम रियल इस्टेट के नाम से अपनी कंपनी शुरू की, जबकि उनकी पिता की कंपनी का नाम एलिजाबेथ ट्रंप एंड संस था। वह बताते हैं कि मैं अपने पिता को अपना मेंटोर मानता हूं। मैंने उनके साथ लगभग पांच वर्ष बिजनेस किया, जब वे अक्सर ही क्लाईंट के साथ डील करने में व्यस्त रहते थ्ो। मैंने उनसे कंस्ट्रक्शन वर्क के बारे में अथाह ज्ञाप प्रा’ किया। मेरे पिता मुझसे बहुत प्यार करते थे। वे अक्सर ही कहा करते थ्ो कि जब मैं उनके साथ काम करता थ, उनकी बहुत अच्छी डील में से कई मेरे द्बारा हुई। उनका मानना था कि मैं एक ऐसा तराशी हूं, जो जिस चीज को छू दे वह सोना बन जाती है।
ट्रंप ने अपने काम के जरिये दुनिया भर में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है, उनमें सबसे ज्यादा ख्याति प्रा’ हैं, उनमें फिफ्थ एवेन्यू गगनचुंबी इमारत, ट्रंप टावर, लक्जरी आवासीय भवन, ट्रंप पैलेस, ट्रंप प्लाजा, 61० पार्क एवेन्यू, टंàप विश्व टावर, लक्जरी आवासीय भवन सहित कई अन्य प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
टंàप ने जेकोब जविट्स सेंटर को भी डिजाइन कर उसका निर्माण किया, जिसे वेस्ट थर्टीफोथã स्ट्रीट रेलरोड यार्ड के नाम से जाता जाता है। शहर के पुनरुत्थान के रूप में भी ट्रंप का नाम सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है, जिसके लिए ट्रंप को अवॉर्ड भी मिल चुका है। डोनाल्ड ट्रंप वर्ष 2००4 में टेलीविजन की दुनिया में एनबीसी चैनल में एक सेलेब्रिटी के तौर पर रियलिटी शो दिखाई दिये, जहां से उन्हें काफी जाना गया, जो कि द सेलेब्रिटी अप्पेंटिक के नाम से मशहूर है। वर्ष 2०12में उन्होंने फिर से राजनीति की तरफ रुख किया और प्रेसिडेंट की रेस के लिये स्वयं को एक उम्मीदवार घोषित किया। ट्रंप ने हमेशा प्रिसिडेंट बराक ओबामा के लिए विवादस्पद बयान दिए। उनके यूनाइटेड स्टेट के जन्मे ना होने पर उनकी आलोचना की, साथ ही कई राजनीतिक मुद्दों में उन्होंने बराक ओबामा के खिलाफ बोला।
ट्रंप राजनीति में अपने कटु आलोचना के लिए जाने जाते हैं। पिछले वर्ष16 जून 2०15 को ट्रंप ने अधिकारिक तौर पर स्वयं को रिपब्लिकेशन पार्टी की तरफ से टिकट मिलने के बाद राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल किया। उन्होंने यह घोषणा ट्रंप हाउस न्यूयार्क से की। उन्होंने स्वयं कहा कि मैं खुद को प्रसिडेंट की रेस में शामिल कर रहा हूं। मैं अब तक का सबसे सफल प्रेसिडेंट बनूंगा, जिसे स्वयं गॉड ने बनाया है। मैं फिर से अपने देश को महान बनाऊंगा। आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप ने मजबूत दावेदार मानी जा रही हिलेरी का हराकर अमेरिकी राष्ट्रपति बनने का अपना सपना पूरा कर ही लिया।
कारोबार जगत के भी बेताज बादशाह में हैं ट्रंप
हिलेरी क्लिंटन को हराकर डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बन गये हैं। अगले वर्ष जनवरी में वह अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिकी राष्ट्रपति बनना कई मायनों में महत्व रखता है। एक तो वह अमेरिका के राष्ट्रपतियों में सबसे उम्रदराज हैं और दूसरा वह कम राजनीतिक सफर के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बनने में सफलता हासिल की। उन्होंने संभावनाओं व सर्वे रिपोट्र्स के इतर अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीता। डोनाल्ड ट्रंप का शासनकाल कैसा होगा, यह तो आने वाला वक्त बतायेगा, लेकिन वह अपने जीवन में लजवाब शख्स हैं। बिजनेस की दुनिया में उनका कोई सानी नहीं है। अरबपति कारोबारी डोनल्ड ट्रंप का जन्म 14 जून 1946 को क्वीन न्यूयार्क में हुआ था। वह सफल कारोबारी के साथ-साथ लेखक व टीवी कलाकार भी हैं। टंàप अपने माता-पिता सीफ्रेड और मरियम की चौथी संतान हैं। वैसे तो उनके पिता का रियल इस्टेट का कारोबार पहले से था, लेकिन अपने पिता के कहने पर ट्रंप ने अपने पिता के साथ चार साल काम करने के बाद मनहत्तम रियल इस्टेट के नाम से अपनी कंपनी शुरू की, जबकि उनकी पिता की कंपनी का नाम एलिजाबेथ ट्रंप एंड संस था। वह बताते हैं कि मैं अपने पिता को अपना मेंटोर मानता हूं। मैंने उनके साथ लगभग पांच वर्ष बिजनेस किया, जब वे अक्सर ही क्लाईंट के साथ डील करने में व्यस्त रहते थ्ो। मैंने उनसे कंस्ट्रक्शन वर्क के बारे में अथाह ज्ञाप प्रा’ किया। मेरे पिता मुझसे बहुत प्यार करते थे। वे अक्सर ही कहा करते थ्ो कि जब मैं उनके साथ काम करता थ, उनकी बहुत अच्छी डील में से कई मेरे द्बारा हुई। उनका मानना था कि मैं एक ऐसा तराशी हूं, जो जिस चीज को छू दे वह सोना बन जाती है।
ट्रंप ने अपने काम के जरिये दुनिया भर में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है, उनमें सबसे ज्यादा ख्याति प्रा’ हैं, उनमें फिफ्थ एवेन्यू गगनचुंबी इमारत, ट्रंप टावर, लक्जरी आवासीय भवन, ट्रंप पैलेस, ट्रंप प्लाजा, 61० पार्क एवेन्यू, टंàप विश्व टावर, लक्जरी आवासीय भवन सहित कई अन्य प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। टंàप ने जेकोब जविट्स सेंटर को भी डिजाइन कर उसका निर्माण किया, जिसे वेस्ट थर्टीफोथã स्ट्रीट रेलरोड यार्ड के नाम से जाता जाता है। शहर के पुनरुत्थान के रूप में भी ट्रंप का नाम सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है, जिसके लिए ट्रंप को अवॉर्ड भी मिल चुका है। डोनाल्ड ट्रंप वर्ष 2००4 में टेलीविजन की दुनिया में एनबीसी चैनल में एक सेलेब्रिटी के तौर पर रियलिटी शो दिखाई दिये, जहां से उन्हें काफी जाना गया, जो कि द सेलेब्रिटी अप्पेंटिक के नाम से मशहूर है। वर्ष 2०12में उन्होंने फिर से राजनीति की तरफ रुख किया और प्रेसिडेंट की रेस के लिये स्वयं को एक उम्मीदवार घोषित किया। ट्रंप ने हमेशा प्रिसिडेंट बराक ओबामा के लिए विवादस्पद बयान दिए। उनके यूनाइटेड स्टेट के जन्मे ना होने पर उनकी आलोचना की, साथ ही कई राजनीतिक मुद्दों में उन्होंने बराक ओबामा के खिलाफ बोला। ट्रंप राजनीति में अपने कटु आलोचना के लिए जाने जाते हैं। पिछले वर्ष16 जून 2०15 को ट्रंप ने अधिकारिक तौर पर स्वयं को रिपब्लिकेशन पार्टी की तरफ से टिकट मिलने के बाद राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल किया। उन्होंने यह घोषणा ट्रंप हाउस न्यूयार्क से की। उन्होंने स्वयं कहा कि मैं खुद को प्रसिडेंट की रेस में शामिल कर रहा हूं। मैं अब तक का सबसे सफल प्रेसिडेंट बनूंगा, जिसे स्वयं गॉड ने बनाया है। मैं फिर से अपने देश को महान बनाऊंगा। आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप ने मजबूत दावेदार मानी जा रही हिलेरी का हराकर अमेरिकी राष्ट्रपति बनने का अपना सपना पूरा कर ही लिया।
great Sir kya shandar likha hai aapne
ReplyDelete