कोविड-19 के असर से बेअसर रहा कृषि क्षेत्र
- पिछली
बार से 23.77 लाख हेक्टेयर ज्यादा क्षेत्र
में हुई बुवाई
- पिछले
साल 241.66 तो इस साल
265.43 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की गई
है बुवाई
कोविड-19
महामारी का भले ही
अधिकांश क्षेत्रों में असर देखने
को मिला हो, लेकिन
कृषि क्षेत्र इसके असर से
एकदम बेअसर रहा। मजे
की बात यह है
कि इस महामारी के
दौर में भी कृषि
क्षेत्र का प्रदर्शन पिछले
साल के मुकाबले बेहतर
रहा है। केंद्रीय कृषि
व कल्याण मंत्रालय के आकड़ों पर
गौर करें तो देश
में चालू रबी सीजन
में अभी तक पिछली बार से 23.77 लाख
हेक्टेयर क्षेत्र में ज्यादा बुवाई
हुई है, जो 9.84 प्रतिशत अधिक
है।
मंत्रालय के
आकड़ों के मुताबिक 20 नवंबर
2020 तक कुल रबी फसलों
को पिछले वर्ष की इसी
अवधि के दौरान, 241.66 लाख हेक्टेयर
क्षेत्रफल के मुकाबले 265.43 लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर बोया गया है,
इस प्रकार देश में पिछले वर्ष की तुलना
में 23.77 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज
में वृद्धि हुई है, जो
अपने-आप में कृषि
की बेहतर स्थिति को
दर्शाने के लिये काफी
है। मंत्रालय के अनुसार किसानों ने
पिछले साल के 52.08 लाख
हेक्टेयर क्षेत्र के मुकाबले 55.53 लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर तिलहनों की बुवाई की
है। तिलहन के कुल
क्षेत्र में औसत 3.45 लाख
हेक्टेयर की वृद्धि हुई
है। इसमें, सरसों के
क्षेत्र में 4.24 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में
वृद्धि हुई है, जिसमें
पिछले साल के 48.01 लाख
हेक्टेयर की तुलना में
52.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को कवर किया
गया है।
वहीं,
गेहूं की बात करें
तो पिछले वर्ष के 96.77 लाख
हेक्टेयर क्षेत्र के मुकाबले 97.27 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में
गेहूं बोया गया है
यानि इसके क्षेत्र कवरेज
में 0.50 लाख हेक्टेयर की
वृद्धि हुई है। गत
वर्ष के 64.57 लाख हेक्टेयर क्षेत्र के
मुकाबले दलहन 82.59 लाख हेक्टेयर में
बोया गया है, यानि
क्षेत्र कवरेज में 18.02 लाख
हेक्टेयर की वृद्धि हुई
है। मोेटे अनाज का
क्षेत्र पिछले साल के 21.26 लाख
हेक्टेयर के मुकाबले इस बार
22.78 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में है, यानि
क्षेत्र कवरेज में 1.53 लाख
हेक्टेयर की वृद्धि हुई
है। यह आकड़े यह
स्पष्ट करने के लिये
काफी हैं कि भले
ही अन्य चीजों पर
कोविड-19 महामारी का असर देखने
को मिला हो, लेकिन
रबी फसलों के अंतर्गत
क्षेत्र कवरेज की प्रगति
प्पर कोविड-19 का कोई भी
असर देखने को नहीं
मिला।
केंद्रीय कृषि
एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास,
पंचायत राज तथा खाद्य
प्रसंस्कण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिह तोमर ने
कहा कि कृषि क्षेत्र
में सरकार की विशेष
रूचि और प्रयासों से किसान बहुत उत्साहित
हैं, जिससे कृषि क्षेत्र लगातार बेहतर
प्रदर्शन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि कोविड
महामारी के बावजूद सरकार
ने अप्पनी प्राथमिकता वाले कृषि क्षेत्र में
निरंतर ध्यान दिया, जिससे
पिछले रबी सीजन में
फसलों की कटाई अच्छे
से हुई, फिर ग्रीष्मकालीन
व खरीफ फसलों की
भी रेकार्ड बुवाई हुई। सरकार
ने कृषि उपजों का उपार्जन भी बढ़ाया। वहीं,
कृषि सुधार के लिए
अनेक उप्पाय किए गए हैं,
इन सबसे आज कृषि क्षेत्र
बहुत अच्छा प्रदर्शन कर
रहा है।
Post a Comment